प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, कार और बस की टक्कर में 19 घायल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए.

यह दुर्घटना प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे के मेजा क्षेत्र में हुई, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो कार बस से टकरा गई. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे थे.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए.

इस हादसे ने महाकुंभ मेले की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया है. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित यात्रा करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.