पटना. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार तेज प्रताप सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की वेशभूषा में नजर आए. तेज प्रताप यादव ने भगवान शिव का वेश धारण करने के बाद शिव मंदिर में पूजा की और बाबा वैद्यनाथ धाम निकल गए. इससे पहले कई बार तेज प्रताप को भगवान श्री कृष्ण के गेटअप में देखा जा चूका है. अब उनका यह नया रूप सुर्खियों में है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तेज प्रताप शिव भगवान की पूजा कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने शंख बजाय और फिर उनकी आराधना की. इस दौरान मंदिर में उनके साथ अन्य लोग भी साथी है. उनके हाथ में डमरू और त्रिशूल भी था. बता दें कि इससे पहले महाशिवरात्रि के मौके पर भी उन्होंने भगवान शिव का रूप धरा था. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई थी.
#WATCH: RJD leader Tej Pratap Yadav dressed up as Lord Shiva offers prayers at a Shiva temple in Patna before leaving for Baba Baidyanath Dham in Deoghar pic.twitter.com/gdBViBmofH
— ANI (@ANI) July 31, 2018
गौरतलब हो कि इससे तेज प्रताप चारा काटने और गांव में हैंडपंप पर नहाने को लेकर भी काफी चर्चा में थे. वहीं कुछ दिनों पहले तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में अपने पिता के अंदाज में लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान तेजप्रताप कभी रिक्शा चलाते दिखे तो कभी साइकिल चलाने का आनंद लिया.
RJD leader Tej Pratap Yadav dressed up as Lord Shiva offers prayers at a Shiva temple in Patna before leaving for Baba Baidyanath Dham in Deoghar pic.twitter.com/W8KNyMkiOw
— ANI (@ANI) July 31, 2018
वहीं पटना की सड़कों पर साइकिल चलाकर आमजन से राजद की 'एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ' साइकिल मार्च में भाग लेने की अपील की. हालांकि, इस दौरान तेजप्रताप की साइकिल एक वाहन से टकरा गई और वह सड़क पर गिर पड़े थे.