अलविदा सुषमा स्वराज, जब Twitter को बना दिया था हेल्पाइन, 5 यादगार ट्वीट
दिवंगत सुषमा स्वराज

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj ) का मंगलवार रात यहां एम्स में निधन हो गया. सुषमा स्वराज वह 67 साल की थीं. सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की वरिष्ठ नेताओं में से एक थीं और बीजेपी की महिला नेताओं में अग्रणी स्थान रखती थीं. सुषमा स्वराज के निधन से भारतीय जनता पार्टी ही नहीं, बल्कि विरोधी दलों के नेता भी से स्तब्ध हैं. सुषमा स्वराज ने अपने निधन से पहले 6 अगस्त को शाम 7:23 बजे आखिरी ट्वीट किया और जम्मू-कश्मीर के साथ अखंड भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा कि प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.

सुषमा स्वराज के इस अंतिम ट्वीट के शब्दों ने उनके समर्थकों और प्रशंसकों को दुख के साथ झकझोरकर रख दिया है. सुषमा स्वराज का नाम विदेश मंत्री रहने के दौरान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने Twitter पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली विदेश मंत्री के तौर अपनी रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया था. इसी ट्वीटर के माध्यम से सुषमा जी सीधे तौर पर जनता से जुड़ जाती थी. सुषमा ने Twitter पर ही आदेश जारी करते हुए डिजिटल प्रशासन का ऐसा उदाहरण पेश किया था, जिसके प्रशंसक पूरी दुनिया में थे.

यह भी पढ़ें:- Sushma Swaraj: सुषमा स्वराज का निधन, BJP की वो कद्दावर नेता,जो 25 वर्ष की उम्र में बनी थीं कैबिनेट मंत्री, जानें उनका राजनीतिक सफर

सुषमा स्वराज के बेहतरीन ऐसे ट्वीट...जिसे लोगों ने जमकर सराहा  

दुबई में लड़की की ऐसे मदद 

जब विदेश के जेल में बंद पति के लिए पत्नी ने सुषमा से लगाई गुहार थी गुहार

जब निराश शख्स ने कहा मैं आत्महत्या कर लूंगा, सुषमा ने दिया था ये जवाब 

चौकीदार पर सुषमा का ट्वीट

सुषमा स्वराज का अंतिम ट्वीट 

बता दें कि सुषमा स्वराज 2009 और 2014 में विदिशा से लोकसभा चुनाव जीतीं. 2014 से 2019 तक वे विदेश मंत्री रहीं और दुनियाभर में भारतीयों को उन्होंने एक ट्वीट पर मदद मुहैया कराई. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नहीं लड़ने का फैसला किया था.