Rinku Singh Weds Priya Saroj: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की चर्चा पर विधायक तूफानी बोले, दोनों मेच्योर, सुविधा के अनुसार होगी इंगेजमेंट

आजमगढ़, 21 जनवरी : क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछली शहर से सांसद प्रिया सरोज की चल रही शादी की चर्चा पर सपा विधायक और प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने कहा कि दोनों मेच्योर हैं. दोनों अपनी सुविधा के अनुसार बताएंगे, तब इंगेजमेंट की रस्म होगी.

केराकत से समाजवादी पार्टी के विधायक मंगलवार को आजमगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने क्रिकेटर रिंकू सिंह और अपनी बेटी मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी के बारे में बताया कि दोनों मेच्योर हैं. एक क्रिकेटर है, तो दूसरी राजनीति की खिलाड़ी. 31 जनवरी से 13 फरवरी तक संसद सत्र चलेगा . 22 से ट्वेंटी-ट्वेंटी होने जा रहा है. दोनों अपनी सुविधा के अनुसार अभिभावकों को बताएंगे कि उन लोगों काे समय कब उपलब्ध है. तब इंगेजमेंट और आगे की कार्यवाही होगी. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर कोई भी हमला संविधान पर हमला है: राज्यपाल खान

उन्होंने कहा कि वह अंतरजातीय विवाह से पीडीए को आगे बढ़ाने में लगे हैं. यह मजबूत पहल है. बाबा साहेब ने कहा है कि अंतरजातीय विवाह से जातिवाद टूटता है. बाबा साहेब ने इस पर जोर दिया है. हम सब बाबा साहेब के सिद्धांत पर चलने वाले हैं. शादी के बाद प्रिया सरोज की राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें राजनीति की बात कहां आ गई. जब तक जिसका मन होगा, वह राजनीति करेगा, कौन जानता है. काल्पनिक सवालों का जवाब कैसे दिया जाए. यह उन पर निर्भर करता है.

तूफानी सरोज ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि संविधान और बाबा साहेब को यह लोग किस प्रकार से देखते हैं. इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह का एक बयान काफी है. जनता सब कुछ देख रही हैं. जनता के बीच में यह बताने की जरूरत नहीं है. जनता इनकी भावना को जानती है. उन्होंने कहा 2027 में सपा इनसे कहीं शिकस्त नहीं खा रही है. अभी चुनाव में 43 सीटें जीते हैं. उपचुनाव में देखा है कि किस प्रकार से इन लोगों ने नंगा नाच किया है. लोकतंत्र शर्मसार हुआ. ऐसा किसी भी सरकार में नहीं हुआ होगा. किस प्रकार से इनका पुलिसकर्मी महिलाओं पर रिवाल्वर तान कर दौड़ रहा है. वोट न डालने की धमकी दे रहा है. यह लोकतंत्र की हत्यारी सरकार है. आज नहीं तो कल, इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. जनता इनसे ऊब चुकी है. जल्द ही सड़कों पर उतर जाएगी. सपा 2027 चुनाव की मजबूती से तैयारी कर रही है. जो बूथ हमारा कमजोर रहा है. उसे मजबूत किया जा रहा है. 2027 के विधानसभा चुनाव में बंपर सीटों के साथ हमारी सरकार बनने जा रही है.