Delhi Lockdown News: दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं, पाबंदी बढ़ाने पर कल होगा विचार- CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अभी लॉकडाउन (Lockdown) का कोई इरादा नहीं है. हालांकि उन्होंने मास्क लगाने की अपील की. उन्होंने आज कहा "अभी हमारा दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है. कल DDMA की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायज़ा लेंगे कि और क्या-क्या करने की ज़रुरत है. केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है." Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में रात 10 बजे से लग जाएगा 55 घंटे का कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

वहीं, दिल्ली सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या 4,350 से बढ़ाकर 5,650 कर दी है. अस्पतालों में आईसीयू बेड भी बढ़ाकर 2,075 कर दिए गए हैं. अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही शनिवार से कोविड केयर सेंटरों को भी चालू कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में 8 कोविड देखभाल केंद्रों में कुल 2,800 बिस्तरों को चालू कर दिया गया है.

शनिवार की शाम को राष्ट्रीय राजधानी में 20,181 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है और 5 मई, 2021 के बाद सबसे अधिक एकल-दिवसीय वृद्धि है, तब कोरोना मामले 20,960 तक पहुंच गए थे. नए मामलों ने शहर में संक्रमण की संख्या को 15,26,979 तक पहुंचा दिया है. सात और मौतें दर्ज होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,143 हो गई.