नई दिल्ली: देश आज 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मना रहा है. इस अवसर पर राजपथ पर देश की सांस्कृतिक झलक और सैन्य ताकत देखने को मिली. खास बात यह है कि कोरोना वायरस संकट के बीच इस बार का गणतंत्र दिवस में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन जोश और जज्बा पहले की तरह ही बरकरार है. गणतंत्र दिवस परेड में इस साल पहली बार लद्दाख (Ladakh) की झांकी देखने को मिली. लद्दाख की झांकी में केंद्र शासित प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया है. इस झांकी की थीम है, 'विजन फॉर फ्यूचर'.
लद्दाख की झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र इसलिए रही है क्यों कि यह पहला मौका है जब देश लद्दाख की संस्कृति की झलक राजपथ पर देख रहा है. इस झांकी में यहां कला, वास्तुकला, भाषा, रीति-रिवाज, परिधान, मेले, त्योहारों, साहित्य और संगीत की अद्वितीय छवि देखने को मिली. Republic Day 2021: देश मना रहा है 72वां गणतंत्र दिवस, ITBP के जवानों ने लद्दाख में तिरंगा फहराकर ऐसे दी सलामी (Watch Video & Photos)
यहां देखें तस्वीर:
The display of cultural tableaux begins at #RepublicDay parade, with Ladakh leading. It's the first-ever tableau of the UT.
It shows Ladakh's culture & communal harmony besides art & architecture, languages & dialects, customs & costumes, fairs & festivals, literature, music. pic.twitter.com/jdBN8KFlE4
— ANI (@ANI) January 26, 2021
लद्दाख की झांकी थिकसे मठ को चित्रित किया गिया. थिकसे मठ में कमल आसन में बैठे मैत्रेय बुद्ध की प्रतिमा बेहद मनमोहक थी. झांकी के दूसरे हिस्से में लेह गेटवे दिखाया गया. वहीं लोकप्रिय याक नृत्य का दृश्य भी बेहद लुभावना रहा. लद्दाख की झांकी में भारतीय खगोलीय वेधशाला को भी दिखाया गया. यह लेह के पास हानले में स्थित है.
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का गठन किया था. 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करते हुए अनुच्छेद 370 के प्रावधान को खत्म कर दिया था.