Republic Day 2022: हरियाणा की खेल प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकी को विजेता बनाने के लिए ऐसे करें वोट

गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की झांकी में राज्य की खेल प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया. इसकी झांकी के बीच में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की प्रतिकृति प्रदर्शित की गई. राज्य की झांकी का विषय 'हरियाणा- खेल में नंबर वन' था

हरियाणा की झांकी (Photo Credits: PIB)

चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की झांकी में राज्य की खेल प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया. इसकी झांकी के बीच में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की प्रतिकृति प्रदर्शित की गई. राज्य की झांकी का विषय 'हरियाणा- खेल में नंबर वन' था. झांकी के पिछले हिस्से में भाला फेंक मुद्रा में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति भी लगी हुई थी. Haryana: गणतंत्र दिवस पर सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान- राज्य में 17 राष्ट्रीय राजमार्ग और अंबाला में शहीदों को समर्पित वार मेमोरियल बनेगा

हरियाणा की झांकी को दो भागों में बांटा गया था. सामने वाला भाग घोड़ों और एक शंख से सजा था. रथ खींचने वाले घोड़े महाभारत के 'विजय रथ' का प्रतीक हैं. शंख भगवान कृष्ण के शंख का प्रतीक है. झांकी का दूसरा भाग ओलंपिक खेलों की तर्ज पर बनाया गया था. इसपर, दो पहलवान पहलवानी के दाव आजमाते प्रदर्शित किये गये. झांकी के पिछले हिस्से में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले हरियाणा के 10 खिलाड़ियों की प्रतिकृति लगाई गई थी.

यदि आप गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हरियाणा की झांकी को विजेता बनाना चाहते है तो mygov.in/rd2022/ पर पंजीकरण कर झांकी के लिए अपना वोट दे सकते है.

वोट करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले https://mygov.in/group-poll/vote-your-favorite-tableau-republic-day-2022/ पर जाएं.
  2. इस पेज पर जाने के बाद Mobile Number के जरिये OTP से Sign in करें.
  3. इसके बाद Tableau के पोल पर जाएं.
  4. इसमें दूसरे पोल में राज्य Tableau के विकल्प पर जाकर तीन नंबर पर मौजूद हरियाणा के लिए वोट करें.

Share Now

\