देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) मना रहा है. इस खास दिन पर राजधानी दिल्ली में हर साल राजपथ पर भव्य परेड आयोजित होती है. इस साल पहली बार ये परेड सुबह 10 बजे शुरू ना होकर 10:30 बजे से शुरू होगी. बता दें कि ये देरी कोविड -19 से संबंधित प्रतिबंधों की वजह से है. देशवासी घर पर बैठेकर इस परेड का आनंद ले सकते हैं.
इस परेड में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना आदि की विभिन्न रेजिमेंट हिस्सा लेती हैं. इस भव्य परेड को आप दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं. राजपथ पर होने वाली इस परेड का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.
यहां देखें लाइव प्रसारण
इस खास मौके पर हर साल की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेहद खास और अद्वितीय कार्यक्रम होंगे जिसे पूरा देश देखेगा. मार्चिंग दल, सैन्य बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की झांकियां देश की अद्भुत विरासत को दिखाएंगी. सबसे खास बात यह है कि इस वर्ष की परेड में दो परमवीर चक्र और एक अशोक चक्र पुरस्कार विजेता भी भाग लेंगे.
रक्षा मंत्रालय ने बतया को कहा कि भारतीय वायुसेना के 75 विमानों का भव्य फ्लाई-पास्ट, प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से चयनित 480 नर्तकों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन, 75 मीटर लंबाई के 10 स्क्रॉल का प्रदर्शन और 10 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाने जैसे कार्यक्रम बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होंगे.
राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान फ्लाई-पास्ट में राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत सहित विभिन्न संयोजन (फॉर्मेशन) का प्रदर्शन करेंगे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गणतंत्र दिवस परेड-2022 भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हो रही है जिसे पूरे देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है.
पिछले गणतंत्र दिवस परेड की फुटेज, सशस्त्र बलों पर लघु फिल्मों और गणतंत्र दिवस परेड-2022 से पहले के संबंधित विभिन्न घटनाक्रम की कहानियों को लेकर बनाई गईं फिल्मों को परेड से पहले प्रदर्शित किया जाएगा.