Republic Day 2022: भारी सुरक्षा घेरे में दिल्ली, राजपथ के आसपास लगाए गए 300 कैमरे
दिल्ली (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में खासकर राजपथ के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऐसे अवसरों (गणतंत्र दिवस) पर, दिल्ली पुलिस अलर्ट जारी करती है. हम किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए अपनी ²श्यता, उपस्थिति और चेकिंग बढ़ाते हैं." 71 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), 213 एसीपी, 713 निरीक्षक, दिल्ली पुलिस कमांडो, सशस्त्र बटालियन अधिकारी और जवानों सहित कुल 27,723 कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियां वर्तमान में शहर में तैनात हैं.

हाल ही में, दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा था कि पिछले दो महीनों से पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवाद विरोधी कदम तेज कर रही है. अस्थाना ने कहा, "दिल्ली हमेशा असामाजिक तत्वों के निशाने पर रही है. इस साल भी हम अलर्ट पर हैं. पिछले दो महीनों से हम अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में दिल्ली में आतंकवाद विरोधी कदम उठा रहे हैं." पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली जिला) दीपक यादव ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस पर राजपथ और उसके आसपास पर्याप्त व्यवस्था की गई है. यह भी पड़ें : Republic Day 2022 Songs: देशभक्ति से भरे इन गीतों के साथ मनाए गणतंत्र दिवस, देखें Music Videos और Mp3

यादव ने कहा, "किसी भी खतरे को पहले से ही विफल करने के लिए राजपथ के आसपास चेहरा पहचानने की सुविधा वाले करीब 300 कैमरे लगाए गए हैं." नई दिल्ली डीसीपी ने कहा कि किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो को तैनात किया गया है. यादव ने कहा, "पुलिस कमांडो के अलावा स्वाट, स्पेशल सेल और एनएसजी की हिट टीमें भी तैनात हैं."