Republic Day 2021: सूरीनाम के भारतीय मूल के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी होंगे गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट- रिपोर्ट
चंद्रिकाप्रसाद संतोखी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी (Chandrikapersad Santokhi) 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड 2021 (Republic Day Parade 2021) में मुख्य अतिथि होंगे. रिपोर्ट्स के मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है भारतीय मूल के संतोखी राजपथ परेड में शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnsin) गणतंत्र दिवस के परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए स्ट्रेन से बढ़े प्रकोप के चलते उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी. जिसके बाद सरकार की तरफ से सूरीनाम के राष्ट्रपति को न्योता दिया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया था, इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को आमंत्रित किया गया था. Republic Day 2021: ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने रद्द की भारत यात्रा, रिपब्लिक डे पर थे चीफ गेस्ट.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 'ब्लैक कैट' कमांडो के एक दस्ते के साथ ही देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की झांकी भी नजर आएगी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार सीमित तरीके से आयोजित होने वाली 26 जनवरी की परेड में दिल्ली पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के मार्चिंग और बैंड दस्तों के साथ ही सीमा सुरक्षा बल का ख्याति प्राप्त ऊंट सवार दस्ता भी नजर आएगा.