नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2020 (Republic Day 2020) समारोह के चलते दिल्ली एयरपोर्ट (IGI Airport) पर सात दिनों तक दो घंटे के लिए किसी भी उड़ान का संचालन नहीं होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा रविवार को जारी नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) के मुताबिक, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 18, 20 से 24 और 26 जनवरी को सुबह 10:35 से दोपहर 12:15 बजे तक उड़ानों को टैक ऑफ या लैंड करने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान दिल्ली पर हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण सभी एयरलाइनों के उड़ान परिचालन प्रभावित रहेगा. 18 जनवरी, 20 से 24 जनवरी और 26 जनवरी को सुबह 10.35 बजे से दोपहर 12.35 PM तक विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ पर रोक रहेगी.
देश में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दिल्ली के राजपथ में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. राजपथ पर परेड की प्रैक्टिस की जा रही है. सोमवार सुबह राजपथ पर कई ग्रुप्स ने परेड की प्रैक्टिस की. न्यूज एजेंसी ANI ने परेड की तैयारियों की तस्वीर साझा की है. दिल्ली के राजपथ पर हर बार की तरह इस बार भी शानदार परेड का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 2020 गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल के बाद महाराष्ट्र की झांकी को किया गया खारिज.
यहां देखें ट्वीट-
As per notice to airmen (NOTAM) issued yesterday by the Airports Authority of India, no landing & take off will be permitted at Delhi International Airport (IGI) between 10:35 am & 12:15 pm on 18 January, 20-24 January, & 26 January
due to Republic Day celebrations. pic.twitter.com/S4o182xI3Z
— ANI (@ANI) January 13, 2020
इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश की जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जेअर बोल्सोनारो चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे. परेड में भारतीय सेना भी अपना दम दिखाएगी. इस दौरान कई राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालय की झांकियां परेड में शामिल होंगी.