Republic Day 2020: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कई रूट्स में किया बदलाव

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरे देश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. 26 जनवरी से पहले रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल भी की जाती है. जाहिर है कि इसकी तैयारी पहले से होती है, जिसके चलते कुछ सड़कों के रूट्स बंद रखे जाते हैं. जिससे रिहर्सल में किसी तरह की बाधा न हो और आम जनता को भी ट्रैफिक की समस्या न झेलनी पड़े. इसी कड़ी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर बताया है कि 17 जनवरी से 21 जनवरी तक कौन से रूट्स में बदलाव हुआ है.

ट्रैफिक (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरे देश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. 26 जनवरी से पहले रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल भी की जाती है. जाहिर है कि इसकी तैयारी पहले से होती है, जिसके चलते कुछ सड़कों के रूट्स बंद रखे जाते हैं. जिससे रिहर्सल में किसी तरह की बाधा न हो और आम जनता को भी ट्रैफिक की समस्या न झेलनी पड़े. इसी कड़ी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर बताया है कि 17 जनवरी से 21 जनवरी तक कौन से रूट्स में बदलाव हुआ है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार विजय चौक से इंडिया गेट तक कई सड़कों पर यातायात रूट में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आवागमन पर रोक लगाई गई है. रिपब्लिक परेड की रिहर्सल मद्देनजर राजपथ और इंडिया गेट की सड़क पर भी आवागमन बंद रहेगा. यह भी पढ़े-Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, दिल्ली एयरपोर्ट पर सात दिनों तक दो घंटे के लिए फ्लाइट्स का परिचालन बंद- यहां चेक करें शेड्यूल

ANI का ट्वीट-

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आवागमन के लिए इन सड़कों के इस्तेमाल का सुझाव दिया है. राजधानी दिल्ली मे उत्तरी भाग से तरफ से आने वाले लोग आश्रम चौक से सराय काले खां के रास्ते से आईपी फ्लाईओवर होते हुए राजघाट जा सकते हैं. इसके अलावा लाजपत राय मार्ग से मथुरा रोड और भैरों रोड के रास्ते रिंग रोड पहुंच  सकते हैं. इसके अलावा पृथ्वी राज रोड से रिंग रोड आने के लिए लोग राजेश पायलट मार्ग से होते हुए सुब्रमण्यम भारती मार्ग के बाद मथुरा रोड के बाद भैरों रोड के रास्ते रिंग रोड जा सकते हैं.

वही केंद्रीय सचिवालय की तरफ दक्षिण की ओर आनेवाले बसों को त्यागराज मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग और मौलाना आजाद रोड की तरफ से जाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जानेवाली बसों को सरदार पटेल मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग, पार्क स्ट्रीट रोड,  शंकर रोड   या मंदिर मार्ग से जाने के लिए कहा गया है.

Share Now

\