Weather Update: हीटवेव को लेकर कई राज्यों में रेड अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना

हीटवेव को लेकर कई राज्यों में रेड अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की संभावनादेश के कई हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए अगले 3 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

Photo- Pixabay

Weather Update: हीटवेव को लेकर कई राज्यों में रेड अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की संभावनादेश के कई हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए अगले 3 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में तापमान 42 °C के पार दर्ज किया गया है. उधर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में आज तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है.

IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी टेम्परेचर 42 °C दर्ज किया गया है. हालांकि, यहां के लिए हिटवेव का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मौसम का खेल! मैदानी इलाकों भीषण गर्मी के बीच हिमाचल में हुई बर्फबारी, वीडियो में ये नजारा

हीटवेव को लेकर कई राज्यों में रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि एमपी, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से तापमान में कमी नहीं आएगी. राजधानी दिल्ली में लू चलने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन यहां तेज गर्मी का असर जारी रहेगा. वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई गई है.

Share Now

\