हैदराबाद, 2 अक्टूबर: तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) से उबरने वाले लोगों की संख्या इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा होती जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां 2,009 नए मामले दर्ज हुए जबकि इसी दौरान 2,437 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए. जहां कुल मामलों की संख्या 1,95,609 पहुंच गई, वहीं रिकवर करने वालों की संख्या 1,65,844 है.
रिकवरी रेट बढ़ते हुए 84.78 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 83.5 प्रतिशत है. तेलंगाना में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.6 प्रतिशत के मुकाबले 0.58 प्रतिशत है. राज्य में फिलहाल 28,620 सक्रिय रूप से संक्रमित हैं जिसमें से 23,732 घर पर ही आइसोलेशन में हैं.
नए मामलों में सबसे ज्यादा ग्रेटर हैदराबाद में दर्ज हुए. यहां एक दिन में 293 मामले सामने आए. इसके बाद मेडचाल मल्काजगिरी (173), रंगारेड्डी (171), करीमनगर (14), नालगोंडा (109), खम्मम (104) जिलों का नंबर आता है. यहां पिछले 24 घंटों में 54,098 नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही कुल नमूनों की जांच की संख्या 31,04,542 हो गई है.