कर्नाटक: कांग्रेस के बागी विधायक उमेश जाधव बीजेपी में शामिल, मल्लिकार्जुन के खिलाफ लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
उमेश जाधव (Photo Credits Twitter)

बेंगलुरु: कांग्रेस के बागी विधायक उमेश जाधव (Umesh Jadhav) बुधवार को यहां एक रैली में बीजेपी में शामिल हो गए. दो दिन पहले उन्होंने कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता छोड़ी थी. माना जा रहा है कि जाधव आगामी लोकसभा (Lok Sabha Election) चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. जाधव यहां रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले भाजपा में शामिल हुए.

वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पार्टी के कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. मोदी के मंच पर आने से पहले जाधव ने कहा, ‘‘भाजपा में शामिल होकर मैं खुश हूं और मुझे इस पर गर्व है. ’’उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कलबुर्गी के लोगों का आशीर्वाद भी मांगा. यह भी पढ़े: कर्नाटक: कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक उमेश जाधव ने दिया इस्तीफा

जाधव के बारे में भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि जाधव गुलबर्गा लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता खड़गे के खिलाफ उम्मीदवार हो सकते हैं. 9 बार विधायक और 2 बार लोकसभा सदस्य रह चुके खड़गे को कभी चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ा. जाधव ने सोमवार को विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा था.