कर्नाटक: कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक उमेश जाधव ने दिया इस्तीफा
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. सूबे के विधायक उमेश जाधव (Umesh Jadhav) ने अपन इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंप दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि वे पिछले काफी दिनों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. वे कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे थे.

बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर रहे और विधायक दल की बैठकों और विधानसभा से नदारद रहने वाले अपने चार बागी विधायकों को सोमवार को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराने की मांग की थी. उमेश जाधव भी उन विधायकों में से एक थे. जाधव ने अब विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

बता दें कि कर्नाटक में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद से ही वहां सियासी उथलपुथल चल रही हैं. बीजेपी वहां सबसे बड़ी पार्टी (104 विधायक) बनकर उभरी थी, जिसके बाद येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मगर वो विधानसभा में बहुमत के आंकड़े नहीं जूता पाए और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सूबे में कुमारस्वामी, कांग्रेस की मदद से मुख्यमंत्री बने. मगर कांग्रेस-जेडीएस के बीच रिश्तों नहीं सुधरे. आए दिन मुख्यमंत्री पद छोड़ने की धमकी देते रहते हैं.