रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है. महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, '20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा. नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा. नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाना वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है. रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. 20 रूपये के नोट की तस्वीरें सामने आईं है.
नोट में सामने की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में 20 रुपये लिखा है. देवानागिरी लिपी में २० लिखा है. बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है. माइक्रो लेटर्स में 'RBI', 'भारत', 'INDIA' और '20' लिखा गया है. नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं. दाहिने साइड में अशोक स्तंभ है. नोट के पिछले हिस्से में नोट प्रिंटिंग का साल, स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन, भाषा पट्टी, एलोरा की गुफा का चित्र और देवनागरी में २० लिखा हुआ है.
RBI: Reserve Bank of India will issue ₹ 20 denomination banknotes in the Mahatma Gandhi (New) Series. The base colour of the note is Greenish Yellow. All the banknotes in the denomination of ₹ 20 issued by the Reserve Bank in the earlier series will continue to be legal tender. pic.twitter.com/Gfc8OnE3fg
— ANI (@ANI) April 27, 2019
गौरतलब है कि 2016 में नोटबंदी के बाद 500, 2000, 200, 100, 50, 10 रुपये के नए नोट भी जारी किए जा चुके हैं. केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चलन में थे. मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढ़कर करीब 10 अरब हो गयी है. मार्च 2018 के अंत में, चलन में रहे कुल नोटों की संख्या में 20 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत है.