HDFC Bank को रिजर्व बैंक ने नए क्रेडिट कार्ड और डिजिटल लॉन्च रोकने का दिया आदेश
देश के अग्रणी बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एचडीएफसी बैंक को नए क्रेडिट कार्ड और नए डिजिटल लॉन्च को रोकने का आदेश दिया है.
नई दिल्ली: देश के अग्रणी बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एचडीएफसी बैंक को नए क्रेडिट कार्ड और नए डिजिटल लॉन्च को रोकने का आदेश दिया है. हालांकि एचडीएफसी बैंक ने इस कदम से वर्तमान क्रेडिट कार्ड, डिजिटल बैंकिंग चैनल और मौजूदा परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने की उम्मीद जताई है. HDFC Bank Down?: एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग UPI, ऑनलाइन और कार्ड पेमेंट नहीं कर रहा है काम, बैंक ने बताया तकनीकी समस्या
भारत के प्रमुख प्राइवेट बैंक से आरबीआई ने डेटा सेंटर आउटेज से संबंधित जानकारियां मांगी थी. दरअसल बीते 21 नवंबर को एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ट, क्रेडिट कार्ड अचानक से काम करना बंद कर दिया था. सभी सेवाओं के सर्वर डाउन होने की वजह से पैसों का लेनदेन 2 घंटों के लिए ठप पड़ गया था. हालांकि बैंक ने तब कहा था कि यह तकनीकी समस्या प्रमुख डेटा केंद्र में पॉवर फेल होने के कारण हुई है. बीते दो सालो में तीसरी बार एचडीएफसी बैंक की डिजिटल सेवाओं में व्यवधान आया है.
आरबीआई (RBI) के आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर तक एचडीएफसी बैंक के 2,848 शहरों में 15,292 एटीएम है. जबकि एचडीएफसी के ग्राहकों के पास 14.9 मिलियन क्रेडिट कार्ड और 33.8 मिलियन डेबिट कार्ड हैं, जो इसे देश के सबसे बड़े ट्रांजेक्शन बैंकों में से एक बनाता है.
उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी बैंक की 25 साल तक कमान संभालने के बाद आदित्य पुरी ने अक्टूबर महीने में बैंक के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी शशिधर जगदीशन को सौंपी थी. एचडीएफसी बैंक, बाजार पूंजीकरण के मामले में तीसरी सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 25 नवंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान आठ लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. इस उपलब्धि को हासिल करने वाला यह देश का पहला बैंक है. बीएसई (BSE) पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 8,05,742 करोड़ रुपये हो गया. इस साल अब तक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 15.11 फीसदी की तेजी आई है.