कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते शेयर बाजार में लगातार हो रही गिरावट के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने सोमवार को प्रेस- कांफ्रेंस की. इस दौरान गवर्नर शक्तिकांत दास ने यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने कहा यस बैंक की पहचान बनी रहेगी और इसका नया बोर्ड 26 मार्च को चार्ज लेगा. 18 मार्च तक यस बैंक कामोराटोरियम पीरियड खत्म होगा. उन्होंने बताया 50,000 से ऊपर के लेन-देन पर लगी पाबंदी 18 मार्च यानी बुधवार शाम 6 बजे से हटा ली जाएगी. आरबीआई गवर्नर ने कहा, राज्य सरकारों को यस बैंक से पैसा निकालने की जरुरत नहीं. प्राइवेट सेक्टर के बैंक की सेहत अच्छी है.
उन्होंने कहा यस बैंक को जरूरत के हिसाब से नकदी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का एलटीआरओ (लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन) आएगा. उन्होंने कहा मैं यस बैंक के जमाकर्ताओं को बताना चाहूंगा कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और चिंता की कोई बात नहीं है. यह भी पढ़ें- Share Market Update: कोरोना वायरस ने शेयर बाजार में मचाया हडकंप, सेंसेक्स 2,675 अंक टूटा; निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट.
26 मार्च को चार्ज लेगा नया बोर्ड-
RBI Governor Shaktikanta Das: Swift action has been taken by the RBI and Govt of India. The lifting of moratorium will be on Wednesday, 18th March at 6 pm. #YesBank pic.twitter.com/4KKbaIL8Ph
— ANI (@ANI) March 16, 2020
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, कोरोना वायरस में आ रही तेजी मानव विपदा बन रही है. अब भारत भी कोरोनावायरस से अछूता नहीं है. भारत में 100 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके चलते भारती की जीडीपी ग्रोथ पर भी असर होना तय है. कोरोना से बचाव के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसे खत्म करने के लिए सरकार द्वारा बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: कई कंपनियों ने दिया वर्क फ्रॉम होम का आप्शन, पीएम मोदी ने किया फैसले का स्वागत.
आरबीआई के के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता हुआ 15 राज्यों तक फैल गया है दुनियाभर के 100 से ज्यादा देश कोरोना की चपेट में हैं. जिसकी वजह से शेयर मार्केट में पिछले एक हफ्ते से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.