नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 का असर शेयर मार्केट पर पड़ा है. शेयर बाजार (Share Market) पर सोमवार यानि आज इसका प्रभाव दिखाई दिया. सेंसेक्स (Sensex) 2675 अंक टूटकर 31,428.25 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी (Nifty) में 730 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. बीएसई (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह की उथल-पुथल जारी रही. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 112 मामले सामने आए हैं. वही महाराष्ट्र में कोरोना के 39 मामले सामने आए हैं.
लगातार सुर्खियों में बनी यस बैंक के शेयर अब सुधरते दिखाई पड़ रहे हैं. 6 मार्च को यस बैंक के शेयर गिरकर 13 रुपये से नीचे तक चले गए थे. लेकिन आज यस बैंक के शेयर की कीमत में खासी तेजी देखने को मिली है जो अब 37.10 है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस ने शेयर बाजार में मचाया कोहराम, सेंसेक्स 2,537 अंक टूटा, निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट
ANI का ट्वीट-
Sensex at 31,710.55, plunges by 2,392.93 points pic.twitter.com/z4eqGbUqI9
— ANI (@ANI) March 16, 2020
कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए विश्वभर के बैंक आकर अपना योगदान दे रही हैं. यूएस फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान भी किया हुआ है. फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर घटाकर शून्य के आसपास किया है. कोरोना वायरस के चलते और आर्थिक समस्याओं का सामना कर रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मोटिवेशन देने के उद्देश्य से फेडरल बैंक ने यह फैसला लिया है.