RBI ने रेपो रेट 0.25 प्रतिशत घटाई, सस्ती हो सकती है आपकी EMI
भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी नीतिगत ब्याज दर ‘रेपो’ 0.25 प्रतिशत घटा कर 6 प्रतिशत कर दी.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में आम लोगों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, इस बैठक के बाद रेपो दर (Repo Rate) में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया गया है. रेपो दर 6.25 प्रतिशत से घटकर अब 6 प्रतिशत हो गया है. रेपो दर वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज देता है. आरबीआई ने इससे पहले फरवरी में द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी. यह कटौती करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद की गई थी.
विशेषज्ञों के अनुसार रेपो दर में कटौती से चुनावी मौसम में कर्ज लेने वालों को राहत मिलेगी. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 7.20 प्रतिशत की दर से जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया. बता दें कि केंद्रीय बैंक ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा था कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की वित्त वर्ष 2019-20 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक होगी. यह भी पढ़ें- अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने RBI से की मांग, कहा- आईडीबीआई बैंक को निजी श्रेणी में रखना सार्वजनिक हित के खिलाफ
इससे पहले रेटिंग कंपनी इक्रा ने कहा था, ‘‘हम इस सप्ताह होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं.’’