नई दिल्ली: अभिनेता और गोरखपुर के लोकसभा सांसद रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) ने भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) और गानों (Songs) के माध्यम से समाज में फैलाई जा रही अश्लीलता (Vulgarity) पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई है. इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्रियों के साथ देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) और केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) को पत्र लिखा है और कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है. Ravi Kishan Falls from Stage: बीजेपी नेता रवि किशन छठ पूजा कार्यक्रम के दौरान स्टेज से गिरे, इंटरनेट पर Viral हुआ Video
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने पूर्व में बन चुकीं ऐसी फिल्मों और अश्लील गानों पर भी प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. भोजपुरी फिल्म जगत में पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से जुड़े रहे रवि किशन सांसद बनने के बाद भोजपुरी के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. वह लोकसभा में इकलौते सांसद हैं, जिनकी ओर से भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान दिलाने के लिए एक गैर-सरकारी सदस्य का विधेयक भी संसद में पेश किया है.
रवि किशन ने पत्र में उल्लेख किया है कि भोजपुरी भाषा में अनेक फिल्में बनी हैं, मगर पिछले कुछ दशकों में भोजपुरी फिल्म और विशेषकर उसके गानों के स्तर में काफी गिरावट आई है. आज के भोजपुरी फिल्म और गाने अश्लीलता का पर्याय बन गए हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है. इससे युवा पीढ़ी के कोमल मन-मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए भोजपुरी फिल्म और गानों की अश्लीलता पर लगाम लगाने की अविलंब आवश्यकता है.