
पणजी, 13 मार्च : उत्तरी गोवा (North Goa) के ओजरंट समुद्र तट के पास शनिवार तड़के एनसीबी (NCB) ने रेड मारी और एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया. रेड में स्विट्जरलैंड के एक व्यक्ति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गोवा और मुंबई के एनसीबी अधिकारियों और गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने छापे के दौरान भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की दवाओं को जब्त किया. छापे प्रसिद्ध समुद्र तट शिव वैली और बीच रिसॉर्ट में मारे गए. यह भी पढ़ें :