Ravana Temple Kanpur Video: साल में एक ही बार खुलनेवाले वाले दशानन मंदिर में हुई रावन की पूजा, कानपुर के इस मंदिर के कपाट खुलते है दशहरे के दिन

पुरे देश में विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. कई शहरों में आज रावण दहन किया जाएगा. लेकिन एक जगह ऐसी भी है, रावण की पूजा की जाती है और पुरे सम्मान के साथ रावण के लिए जयघोष भी दिए जाते है.

Credit-(Twitter-X )

कानपुर,उत्तरप्रदेश: पुरे देश में विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. कई शहरों में आज रावण दहन किया जाएगा. लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां रावण की पूजा की जाती है और पुरे सम्मान के साथ रावण के लिए जयघोष भी दिए जाते है. ये मंदिर कानपुर शहर के ख़ास बाजार शिवाला पटकापुर में है.

इस मंदिर के कपाट साल में एक ही दिन विजयादशमी के अवसर पर खोले जाते है. इस दिन सुबह ही रावण की पूजा की जाती है. यहांपर रावण की  दस सिर वाली मूर्ति है. काफी लोग इस  पूजा में शामिल होते है. विजयादशमी के दिन पुरे विधि विधान के साथ रावण की पूजा की जाती है. बताया जाता है इस मंदिर का निर्माण 1868 में किया गया था. ये भी पढ़े:Vijayadashmi 2024: विजयादशमी पर नाथपंथ की परंपरा के अनुसार विशेष परिधान में निकले गोरक्षपीठाधीश्वर योगी

कानपुर में रावण का मंदिर 

कथा के अनुसार दशमी तीथि के दिन भगवान राम ने रावण का वध करके मां सीता को रावण की कैद से आजाद करवाया था. इसलिए इस दिन पुरे देश में कई जगहों पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को जलाया जाता है.

रावण की पूजा करनेवाले शख्स का कहना है की रावण एक विद्वान पंडित थे, इसलिए हम उनकी पूजा करते है, जबकि उनके अहंकार का दहन किया जाता है. रावण के विद्वान होने के कारण उनकी पूजा की जाती है. पूजा करने के बाद प्रसाद भी बांटा गया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Ramchauhan79 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\