Rat Found in Chocolate Shake: कस्टमर ने ऑनलाइन मंगवाया चॉकलेट शेक, पीते हुए दिखा ऐसा कुछ की उड़ गए होश, पुणे की घटना
Credit-(AI )

पुणे, महाराष्ट्र: खाने पीने की वस्तुओं में कीड़े, मकोड़े, इल्लियां मिलने की कई घटनाएं सामने आई है. अब पुणे के कैफ़े से ऑनलाइन चॉकलेट शेक मंगवाना एक कस्टमर को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है की छात्र ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक फ़ूड ऐप से चॉकलेट शेक ऑर्डर किया था. लेकिन जब ऑर्डर उसके पास पहुंचा तो उसे पीते हुए छात्र  के होश उड़ गए.

चॉकलेट शेक में उन्हें एक मरा हुआ चूहा दिखाई दिया. इस घटना के बाद छात्र में काफी गुस्सा भर गया और उसने इस घटना को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की और वह हॉस्पिटल पहुंचा. ये घटना पुणे के लोहगांव की बताई जा रही है.ये भी पढ़े:Dead Rat Found in Food: छात्रों के खाने में निकला मरा हुआ चूहा, रांची के सेंट्रल हॉस्टल के छात्रों की तबियत हुई खराब, जमकर हुआ हंगामा

शेक पीते हुए दिखाई दिया चूहा

जानकारी के मुताबिक़ पुणे के लोहगांव के रहने वाले छात्र चॉकलेट शेक पीना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने एक फ़ूड ऐप से चॉकलेट शेक मंगवाया.कुछ देर के बाद डिलीवरी बॉय चॉकलेट शेक लेकर पहुंचा. इस दौरान छात्र ने चॉकलेट शेक को पीना शुरू किया. उसने पूरा शेक पी लिया. जिसके बाद ग्लास के नीचे उसे मरा हुआ चूहा दिखाई दिया. जिसके कारण छात्र डर गया और तुरंत उसने हॉस्पिटल में दौड़ लगाई.

पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज

इस घटना के बाद छात्र ने हॉस्पिटल जाकर जांच भी करवाई. डॉक्टर ने कहा है कि फ़िलहाल उसकी तबियत ठीक है. इसके बाद पुलिस स्टेशन में छात्र ने शिकायत दर्ज करवाई. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.