Ranchi Shocker: रांची में कंस्ट्रक्शन साइट की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, विरोध में सड़क जाम

रांची के हिनू मोहल्ले में सोमवार सुबह एक कंस्ट्रक्शन साइट की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हिनू चौक को जाम कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रांची, 4 मार्च : रांची के हिनू मोहल्ले में सोमवार सुबह एक कंस्ट्रक्शन साइट की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हिनू चौक को जाम कर दिया है.

बताया गया कि हिनू में यूको बैंक के पास एक बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. सोमवार अहले से हो रही लगातार बारिश के बीच अचानक निर्माणाधीन दीवार गिर गई. वहां मौजूद दो बच्चे दब गए. मलबा हटाकर उन्हें निकाला गया, लेकिन हॉस्पिटल ले जाने के पहले ही दोनों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट आए. बच्चे इसी मोहल्ले के रहने वाले थे. उनके घरों में कोहराम मचा है. यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार तय करने में कर रही देरी, रायबरेली और अमेठी पर संशय बरकरार

घटना के विरोध और मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग सुबह करीब दस बजे सड़क पर उतर आए और हिनू चौक को जाम कर दिया. इस वजह से सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों और एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Share Now

\