झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से मॉब लिचिंग (Mob Lynching) की एक और घटना सामने आई है. मामला रांची के अनगड़ा थाना इलाके का है जहां 26 साल का एक युवक भीड़ का शिकार बन गया. रिपोर्ट के मुताबिक, अनगड़ा थाना अंतर्गत सिकरा गांव (Sikra Village) में लोगों ने बाइक का टायर (Tyre) चोरी करने का आरोप लगाते हुए युवक इस तरह बेरहमी से पीटा कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने रांची एसपी (ग्रामीण) नौशाद आलम के हवाले से बताया है कि इस घटना से जुड़े कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मुबारक खान के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार, मृतक मुबारक खान के गले, हाथ और पैर पर चोट के निशान हैं. यह भी पढ़ें- Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर में प्रेमी जोड़े पर भीड़ का हमला, लड़की के साथ मारपीट का वीडियो वायरल.
ANI का ट्वीट-
Jharkhand | A person was beaten to death by locals when he allegedly went to steal a tyre in Angara area of Ranchi. Police have detained a few persons and questioning them: Ranchi SP (Rural) Naushad Alam
— ANI (@ANI) March 14, 2021
बताया जा रहा है कि मृतक युवक ड्राइवर के तौर पर काम करता था और ब्रेड सप्लाई करने की गाड़ी चलाता था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले रांची शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में भी आठ मार्च को चोरी करने के आरोप में 22 वर्षीय सचिन की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.