राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) से चौंका देने वाला एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, एक प्रेमी जोड़े (Couple) को एकांत में बैठकर बातें करना बहुत भारी पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, जब वे दोनों बातें कर रहे थे तभी वहां के लोगों की नजर उन दोनों पर पड़ी और फिर लोगों ने प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट शुरू कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों द्वारा एक लड़की की पिटाई करने और उसे गाली देने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया.
वायरल वीडियो में दिख रहा मंजर बेहद भयावह है. लोग लड़की को खींचकर उसकी पिटाई कर रहे हैं और दुपट्टे से अपना चेहरा छिपा रही लड़की से उसका दुपट्टा भी खींच रहे हैं. भीड़ के इस निरंकुश इंसाफ का खौफ लड़की के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें- मंदिर के अंदर पानी पीने के लिए लड़के की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार.
देखें घटना का वीडियो-
राजस्थान में गुंडागर्दी का यह पहला मामला नहीं है. पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. बहरहाल, भरतपुर में प्रेमी जोड़े के साथ हुई मारपीट की घटना का यह वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जब भीड़ ने इस प्रेमी जोड़े को निशाने पर लिया तो लड़का किसी तरह मौके से भागने में सफल रहा जबकि लड़की भीड़ के हत्थे चढ़ गई और उन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
वहीं, अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिला एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी और पुलिस स्टेशन इंचार्ज को पहले ही जांच और कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है.













QuickLY