Ranchi: धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान तीन जगहों पर चाल धंसी, एक दर्जन लोग दबे, महिला की लाश निकाली गई
धनबाद में अवैध कोयला खनन (Photo Credits: ANI)

धनबाद/रांची: धनबाद (Dhanbad) कोयलांचल के निरसा, मुगमा और पंचेत में कोयले अवैध उत्खनन (Coal Illegal Mining) के दौरान चाल धंसने से लगभग एक दर्जन लोग दब गये हैं. इनमें से एक महिला का शव निकाला गया है, जबकि एक अन्य महिला को गंभीर रूप से घायल स्थिति में निकाला गया है. मलबे में अन्य की तलाश जारी है. झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि निरसा स्थित कोयला खदान (Coal Mine) से कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है. जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव और राहत कार्य में जुटा हुआ है. Ranchi Shocker: रांची पुलिस ने छात्रा का अपहरण कर कार में दुष्कर्म करने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

उन्होंने हादसे में मारे गये लोगों केपरिजनों के प्रति संवेदना जतायी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बीसीसीएल सीवी एरिया के बंद पड़े आउटसोसिर्ंग खदान में कोयला तस्करी के दौरान चाल धंसने से तीन लोग दब गये. इसी तरह निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोसिर्ंग परियोजना में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे आउटसोसिर्ंग खदान में अवैध मुहाने से कोयला निकालते समय चाल गिरने से तीन लोग दब गये.

गोपीनाथपुर में चाल धंसी है, जिसमें तीन लोगों के दबने की बात बतायी जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है. हलांकि, इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड और इलाके मेंआउटसोसिर्ंग के आधार पर कोयला खनन करने वाली कंपनी का कोई भी अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

निरसा के एसडीपीओ पीताम्बर खेरबार ने कहा है कि गोपीनाथपुर में ओपेन कास्ट माइंस है जहां चाल धंसने में मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली है. इसे देखते हुए ईसीएल के साथ बैठक की गयी है. पुलिस बल को भी मौके पर भेजा गया है.

स्थानीय लोग कोलियरी प्रबंधन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों के दबाव पर ईसीएल के मुगमा एरियाप्रबंधन द्वारा जेसीबी लगा कर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. खदान में जलजमाव के कारण जेसीबी को मलबा हटाने में काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि निरसा क्षेत्र में कोयले का अवैध उत्खनन आम बात है और इसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.