
Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony in Ayodhya: अयोध्या में आज राम मंदिर परिसर की पहली मंजिल पर एक खास मौका है. यहां राम दरबार समेत आठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा (मंदिरों में देवताओं की मूर्तियों को स्थापित करने की पूजा) की जाएगी. यह कार्यक्रम सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हो चुका है और दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही 3 जून से चल रहे इस शुभ आयोजन का समापन भी हो जाएगा.
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर परिसर अब पूरी तरह से तैयार हो रहा है. लगभग 95 प्रतिशत मंदिर बनकर तैयार हो चुके हैं और कलश भी लगा दिए गए हैं. मंदिरों में देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की जा चुकी हैं. 3-4 जून को प्राण प्रतिष्ठा से पहले हर दिन पूजा-पाठ और जरूरी संस्कार 12-12 घंटे के हिसाब से लगातार हो रहे थे. आज प्राण प्रतिष्ठा का अंतिम दिन है.
प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा और लगभग 15 मिनट तक चलेगा. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर दर्शन में आम जनता को कोई बाधा नहीं आएगी और रामलला के दर्शन पहले की तरह निरंतर चलते रहेंगे.
अयोध्या में आज सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच होगी राम दरबार की होगी प्राण प्रतिष्ठा
सीएम योगी भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे#RamMandir #AyodhyaRamMandir #PranPratishtha@J_Paatni pic.twitter.com/k8rg03zZ0l
— India TV (@indiatvnews) June 5, 2025
चंपत राय ने यह भी बताया कि आज VIP दर्शन की सुविधा नहीं मिलेगी. न तो कोई VIP पास दिया जाएगा और न ही व्हीलचेयर लेकर कोई अंदर आ सकेगा. आम लोग खुद पैदल परकोटा के पूर्वी द्वार से सुरक्षा जांच पूरी करके मंदिर दर्शन कर सकते हैं. अयोध्या में रोजाना लगभग 70-80 हजार भक्त रामलला के दर्शन के लिए आते हैं और उनका आने-जाने में कोई रोक-टोक नहीं होगी.
हालांकि, जिन मंदिरों की आज प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, उनके दर्शन अभी शुरू नहीं होंगे. समाज को दर्शन की अनुमति तब दी जाएगी जब परिस्थितियां अनुकूल होंगी और उसकी प्रक्रिया भी बाद में तय की जाएगी. अभी यह तय नहीं किया गया है कि यह प्रक्रिया कब पूरी होगी.
संक्षेप में, आज अयोध्या में राम मंदिर परिसर की पहली मंजिल पर बहुत ही महत्वपूर्ण पूजा-आरती का आयोजन है, जिससे मंदिर का निर्माण और भी अधिक पवित्र और पूर्णता की ओर बढ़ रहा है. आम भक्तों के लिए दर्शन जारी रहेंगे और मंदिर में आने वाले हर व्यक्ति के लिए व्यवस्था पूरी है.