Ram Lalla Pran Pratishtha Video: सदियों का इंतजार खत्म करने वाला वो अलौकिक क्षण जब विराजमान हुए रामलला, देखें प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो

रामभक्तों का सदियों का इंतजार आज खत्म हो गया है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं.

Ram Lalla in Ram Mandir | X

अयोध्या: रामभक्तों का सदियों का इंतजार आज खत्म हो गया है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो गया है और रामलला पहली तस्वीर सामने आई है. रामलला की छवि मनमोहक है. उनके सिर पर स्वर्णमुकुट है और गले में हीरे- मोतियों का हार... प्रभु का बालस्वरुप अद्भुत और आलौकिक है. रामलला पीली धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं. उनके कानों में कुंडल सुशोभित हैं. रामलला के मुकुट में नौ रत्न सुशोभित हैं और गले में सुंदर रत्नों की माला है. हाथ में स्वर्ण धनुष-बाण हैं. रामलला के आभूषणों में रत्न, मोती, हीरे शामिल हैं. रामलला की मूर्ति की कुल ऊंचाई 51 इंच है और वजन करीब 200 किलो है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की. VIDEO: राम मंदिर- कहानी आस्था और संघर्ष की, 500 साल का इंतजार खत्म, देखें इतिहास के पन्नों से वर्तमान तक की यात्रा.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने रामलला की आरती की. इस दौरान गर्भगृह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आए. गर्भगृह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान किया. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया. दोपहर साढ़े बारह बजे (12-29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गयी.

देखें प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो

श्याम वर्ण की प्रतिमा

रामलला की मूर्ती श्याम रंग की है. रामलला की मूर्ति का निर्माण शिला पत्थर से हुआ है. इस काले पत्थर को कृष्ण शिला भी कहा जाता है. वाल्‍मीकि रामायण में भगवान राम के स्वरूप को श्याम वर्ण में ही वर्णित किया गया है. इसलिए, यह भी एक वजह है कि रामलला की मूर्ति का रंग श्यामल है. साथ ही रामलला का श्यामल रूप में ही पूजन होता है. जिस पत्थर से रामलला की मूर्ति का निर्माण हुआ है, उसमे कई गुण हैं. वह पत्थर कई मायनों में बेहद खास है. इस प्रतिमा को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है.

सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया. प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए.

Share Now

\