'रक्षा शक्ति' के 11 साल पूरे, पीएम मोदी बोले, 'आत्मनिर्भर बनने पर दिया पूरा ध्यान'

नई दिल्ली, 10 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए 'रक्षा शक्ति के 11 साल' पूरे होने का जश्न मनाया है. इसके साथ ही उन्होंने आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता पर दोहरे फोकस को रेखांकित किया है. 'एक्स' पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "पिछले 11 वर्षों में हमारे रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिसमें आधुनिकीकरण और रक्षा उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनने पर स्पष्ट ध्यान दिया गया है. यह देखकर खुशी होती है कि भारत के लोग अपने देश को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ कैसे एकजुट हुए हैं!" रक्षा मंत्रालय और वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की भावना को दोहराते हुए स्वदेशीकरण और नवाचार की दिशा में देश के कदम की तारीफ की है.

रक्षा मंत्रालय ने इस उपलब्धि के बारे में अपने 'एक्स' अकाउंट पर विस्तार से लिखा है. मंत्रालय ने लिखा,"पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत का रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक रूप से आगे बढ़ा है. आत्मनिर्भर भारत और मेक इन डंडिया जैसे अभियानों के तहत अब भारत रक्षा निर्यातक के रूप में वैश्विक स्तर पर उभरा है. ब्रह्मोस मिसाइल और उन्नत पनडुब्बियों जैसी स्वदेशी तकनीकों ने देश की सुरक्षा को और मजबूत किया है. आज भारत 100 से ज्यादा देशों को रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहा है. इस अवसर पर हम एक सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हुए इस परिवर्तन को नमन करते हैं." यह भी पढ़ें : BJP leader Ravinder Raina: पहलगाम में पर्यटन बिना डरे फिर वापस आए, बीजेपी नेता रविंदर रैना ने स्थानीय लोगों के साथ खेला क्रिकेट; देखें VIDOE

इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में रक्षा मंत्रालय ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में, भारत का स्वदेशी रक्षा उत्पादन 2014 में 46,429 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025 में 1,27,434 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 174 प्रतिशत वृद्धि है. आत्मनिर्भर भारत से आज हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिल रही है."

'मायजीओवीइंडिया' ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सिर्फ 11 सालों में भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं, रणनीतिक वैश्विक साझेदारी को मजबूत किया है और स्पेस एक्सप्लोरेशन में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. आत्मनिर्भर भारत के उनके (पीएम मोदी) संकल्प से प्रेरित होकर, राष्ट्र ने आत्मनिर्भर नवाचार को अपनाकर ट्रेड और टेक्नोलॉजी में अपने प्रभाव को बढ़ाया है. यह प्रधानमंत्री मोदी के साहसिक दृष्टिकोण और मजबूत भारत के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर एक आत्मविश्वासी, निर्णायक और सम्मानित वैश्विक नेता के रूप में भारत के उदय की कहानी है."

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस मौके पर पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पीएम मोदी के ऐतिहासिक नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में रक्षा क्षेत्र में हमारे भारत ने प्रत्येक आयाम में श्रेष्ठता सिद्ध की है. ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना के पराक्रम को विश्व के सामने प्रस्तुत किया है. वर्ष 2014 की तुलना में स्वदेशी रक्षा उत्पादन 174 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़कर 1,27,434 करोड़ रुपये हुआ है, वहीं भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा रक्षा उपकरण निर्यातक बन चुका है, यह 100 से ज्यादा देशों तक फैल चुका है, जो 2014 में शून्य था. हमें सैन्य प्रौद्योगिकी के मामले में नई वैश्विक पहचान मिली है."

उन्होंने आगे लिखा, "रक्षा गलियारों में 50,083 करोड़ रुपये के निवेश के साथ, भारत अपनी निर्माण क्षमताओं को बढ़ा रहा है. यशस्वी प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी नीतियों से जम्मू और कश्मीर में 2023 से पत्थरबाजी की कोई घटना नहीं हुई, जो पहले की 2,654 घटनाओं से 100 प्रतिशत कमी को दर्शाती है."

इस अवधि के दौरान प्रमुख उपलब्धियों में डिफेंस एक्सपोर्ट में रिकॉर्ड वृद्धि शामिल है, जो हाल के वर्षों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. इनमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की सफल तैनाती, आईएनएस विक्रांत जैसे स्वदेशी विमानवाहक पोतों का कमीशन और एचएएल तेजस जैसे स्वदेशी लड़ाकू जेट का विकास शामिल है. रक्षा शक्ति के 11 साल पूरे होने का जश्न सरकार के विदेशी सप्लायर्स पर निर्भरता कम करने और आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी प्रमुख पहलों के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन के बढ़ावे पर जोर देने को दर्शाता है.