
BJP leader Ravinder Raina Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए एक भयानक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरा झटका दिया था. इस दुखद घटना के बाद, बीजेपी नेता रविंदर रैना ने पहलगाम में पर्यटन को पुनर्जनन देने के लिए स्थानीय लोगों के साथ मंलगवार को क्रिकेट खेलकर क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की.
रविंदर रैना ने पहलगाम में लोगों के साथ खेला क्रिकेट
रविंदर रैना ने कहा कि यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए है, बल्कि यह दिखाने के लिए भी है कि कश्मीर फिर से शांति और आतिथ्य की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान, उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और पर्यटकों को यह संदेश दिया कि पहलगाम फिर से सुरक्षित और स्वागत योग्य है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान के लाहौर में नजर आया पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड, भारत विरोधी रैली में दिखा लश्कर कमांडर
रविंदर रैना ने स्थानीय लोगों के साथ खेला क्रिकेट
VIDEO | J&K: BJP leader Ravinder Raina plays cricket with locals in a bid to revive tourism in Pahalgam.
A fateful terrorist attack had happened in Pahalgam on April 22 killing 26 innocent people. #JammuandKashmir #Pahalgam pic.twitter.com/WdI347cRUg
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2025
वहीं पुलिस और सुरक्षा बल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटे हैं, ताकि पर्यटकों का विश्वास बहाल हो सके.
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की गई थी जान
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें पर्यटक और स्थानीय नागरिक शामिल थे.