राजस्थान:  ट्रक ने बारात को कुचला, 13 लोगों की मौत, 18 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

जयपुर: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तेज गति से आ रहा एक ट्रक सड़क किनारे चल रही एक बारात में घुस गया जिससे चार बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए. छोटी सादडी के डीएसपी विजय पाल सिंह संधू ने मंगलवार को बताया कि हादसा राजमार्ग 113 पर रामदेव मंदिर के निकट सोमवार रात हुआ. बंसवाड़ा से नीमबेहारा जा रहा ट्रक सड़क किनारे चल रही एक बारात में जा घुसा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस हादसे के बारे में जानकर उन्हें बहुत दु:ख हुआ. ‘‘मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिजन के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’

संधू ने बताया कि घायलों को छोटी सादड़ी के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बाद में, गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को उदयपुर रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये एक शवगृह में रखवाया गया है. मामले की जांच जारी है.

उन्होंने बताया कि मृतकों में से नौ की पहचान दौलतराम (60), भारत (30), शुभम (5), छोटू (5), दिलीप (11), अर्जुन (15), ईशु (19), रमेश (30) और करण (28) के रूप में हुई है।