जयपुर में बड़ा हादसा, नदी में गिरी बस, 6 घायल 25 लोगों को बचाया गया
हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - ANI )

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur)  में मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बड़ा हादसा हुआ, जब एक रोडवेज बस (Rajasthan Roadways bus) अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. इस हादसे में 6 पैसेंजर घायल हो गए. जबकि तकरीबन 25 लोग अंदर फंस गए थे. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों सुरक्षित बचा लिया गया. हादसा उस वक्त हुआ जब बस चाकसू (Chaksu)  में ढकाव पुलिया से गुजर रही थी. उसी दौरान बस का नियंत्रण बिगड़ा और बस पुलिया से सीधे नदी में जा गिरी.

हादसे के दौरान के बाद बस में कुछ बच्चे और बुजुर्ग बस के अंदर फंस गए थे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई. उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर फंसे हुए लोगों को निकाल लिया. वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं मामले की जांच भी की जा रही है.

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार तड़के एक कार और कंटेनर के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी. सभी मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और प्रयागराज में कुंभ मेले में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे.