Rajasthan: न्याय न मिलने पर धरने पर बैठी रेप पीड़िता, भिवाड़ी पुलिस को दी आत्महत्या की धमकी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

जयपुर: राजस्थान के भिवाड़ी (Bhiwadi) में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता (Rape Victim) ने न्याया में हो रही देरी को लेकर मनसा चौक पर धरने पर बैठ गई है. पीड़िता का आरोप है कि उसे केस वापस लेने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. न्याय को लेकर पीड़िता और उसके परिजन हाथों में मोमबत्ती और मुझे न्याय दो लेकर धरने पर बैठे हैं. पीड़िता ने न्याय में देरी होने को लेकर स्थानीय पुलिस स्टेशन (Police Station) के महिला थाना प्रभारी को निलंबित करने और दुष्कर्म के मामले में शामिल आरोपी के भाभी को गिरफ्तार करने की भी मांग की है.

नाबालिग पीड़िता के साथ पिछले महीने 15 नवंबर को मौके का फायदा उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस बात को वह किसी कि बता ना सके वह पीड़िता का वीडियो भी बनाया था. जिस वीडियो को उसने अपनी भाभी को भी भेज दिया. दुष्कर्म के बाद वह इस बात को वह किसी को ना बताये उसकी भाभी भी उसे किसी से इस बात को नहीं बताने को लेकर धमकी देती थी. पीड़िता को महिला धमकी देती थी कि वह इस बात को किसी को बताएगी तो वह इस वीडियो को वायरल कर देगी. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: बीकानेर में 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने बेटी को दिया जन्म, 5 चचेरे भाइयों ने किया था रेप

दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों के अनुसार महिला पुलिस थाना अधिकारी उन्हें मामला वापस लेने की बार-बार धमकी दे रहे हैं एवं दुष्कर्म के मुख्य आरोपी की भाभी को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी महिला का पति भी जान से मारने की धमकी दे रहा है.

इस मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने उपखंड अधिकारी को भी की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़िता और  परिजनों ने आरोपियों पर एवं महिला थाना अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में थाना परिसर के अंदर ही आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

हालांकि ताजा जो जानकारी है, उसके अनुसार पीड़िता को धरने पर बैठने पर इसकी सूचना फूलबाग थानाधिकारी को लगने के बाद घटना स्थल पर पहुंचने के बाद काफी समझाने के बाद पीड़ित परिवार घर लौटा.