Rajasthan Murder Case: भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या, जेपी नड्डा ने जांच के लिए महिला सांसदों की समिति का गठन किया
J P Nadda (Credit: PTI)

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की के अपहरण, सामूहिक बलात्कार एवं भट्टी में जलाकर हत्या करने की घटना की जांच के लिए पार्टी की चार महिला सांसदों की जांच समिति का गठन किया है. भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी सांसद सरोज पाण्डेय को इस जांच समिति का संयोजक बनाया है. पार्टी की तीन अन्य महिला सांसदों- रेखा वर्मा, कांता कर्दम और लॉकेट चटर्जी को भी इस जांच समिति में शामिल किया गया है.

भाजपा की महिला सांसदों की यह जांच समिति जल्द ही राजस्थान जाकर घटना स्थल का दौरा करेगी और घटना की रिपोर्ट पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी. Monsoon Session 2023: कुछ बड़ा करने वाली है भाजपा! सदन में सांसदों की 100 फीसदी उपस्थिति चाहती है बीजेपी

जेपी नड्डा ने राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की के अपहरण, सामूहिक बलात्कार एवं भट्टी में जलाकर हत्या करने की घटना की निंदा करते हुए इस जघन्य हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है. नड्डा ने राजस्थान में विशेषकर महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार एवं अपराध पर गंभीर चिंता भी जताई है.