Jaipur Airport Receives Bomb Threat: जयपुर हवाई अड्डे पर CISF को मिला धमकी भरा ईमेल, जांच में जुटी एजेंसियां
Bomb Threat (Photo Credits File)

Jaipur Airport Receives Bomb Threat: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को शुक्रवार दोपहर एक धमकी भरा ई-मेल मिला. इसी तरह राजधानी जयपुर के दो होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो झूठी निकली. जयपुर हवाई अड्डा थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि सीआईएसएफ को शुक्रवार अपराह्न सवा दो बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया एक ईमेल मिला. उन्होंने बताया कि इस ईमेल में देश के सभी हवाई अड्डों को टैग किया गया था. अधिकारी ने बताया कि ईमेल में ‘देख लेंगे… हम मजबूत देश से टकरा लेंगे’ लिखा हुआ था.

उन्होंने बताया कि ईमेल में किसी विमान या हवाई अड्डे को बम से उडाने की धमकी नहीं दी गई. हालांकि, हवाई अड्डे पर एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढें: Bengaluru Bomb Threat: बेंगलुरु के तीन बड़े एजुकेशन इंस्टीट्यूट BIT, BMSCE और MSRIT को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च अभियान जारी

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जयपुर के दो होटलों को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)