Bengaluru Bomb Threat: तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में जिले के नौ शैक्षणिक संस्थानों को बम की धमकी मिलने के एक दिन बाद आज बेंगलुरु के तीन बड़े एजुकेशन इंस्टीट्यूट के बीआईटी, बीएमएससीई, एमएसआरआईटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिस धमकी के बाद इन तीनों इंस्टीट्यूट में हड़कंप मच गया है. फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता मौजूद है और सर्च अभियान जारी है.
वहीं बम मिलने की धमकी के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. मामले की जांच पड़ताल के लिए हनुमंतनगर थाने में कद दर्ज कर लिया गया है. केस दर्ज करने की खबर को कर्नाटक के साउथ डीसीपी ने पुष्टि की है. यह भी पढ़े: Flight Bomb Threat: फ्लाइट में बम की धमकी! जबलपुर से हैदराबाद जा रहे विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
BIT, BMSCE और MSRIT को उड़ाने की धमकी:
Karnataka | A bomb threat received by BIT, BMSCE, MSRIT. Bomb disposal squad and related squads on the job to verify the same. Case registered in Hanumanthnagar PS to trace the source: DCP South
— ANI (@ANI) October 4, 2024
बताना चाहेंगे कि एक दिन पहले तीन अक्टूबर को तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में जिले के नौ शैक्षणिक संस्थानों को एक ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में बम रखे गए हैं. हालांकि, तलाशी के बाद बम की यह धमकी अफवाह निकली.
तमिलनाडु के इन संस्थानों को मिली धमकी:
जिन संस्थानों को बम की धमकी मिली, उनमें सेंट जोसेफ कॉलेज, होली क्रॉस कॉलेज, मणप्पराई कैंपियन स्कूल, सम्मथ स्कूल, आर्कोट स्कूल, आचार्य स्कूल, कम्पन स्कूल, सेंट ऐनी स्कूल और राजम पब्लिक स्कूल शामिल हैं. तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि धमकी अफवाह थी और कोई बम नहीं मिला.