Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में एक स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र पर टीचर (Teacher) द्वारा थप्पड़ बरसाने का मामला सामने आया है. छात्र को टीचर ने होम नहीं करने पर एक दो नहीं बल्कि उसके ऊपर 15 थप्पड़ बरसाए. जिसकी वजह से वजह से उसकी तबियत बिगड़ने के बाद वह बेहोश हो गया. छात्र की तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामला जोधपुर के बोरुंदा थाना क्षेत्र का है.
बोरुंदा थाने के सएचओ हुकुम गिरी के अनुसार छात्र का नाम आकाश है. बच्चे के पिता के शिकायत पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सएचओ गिरी ने बताया कि आकाश बोरुंडा के डॉ राधाकृष्णन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है. गिरी ने कहा, "उनके पिता कानाराम ने कहा कि शिक्षक राम करण ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा. जिसकी वजह से उनके बेटे के सिर और चेहरे पर अंदरूनी चोट आई है. यह भी पढ़े: Tamil Nadu: 12वीं कक्षा के छात्र की पिटाई करने वाला तमिलनाडु शिक्षक गिरफ्तार
हालांकि, उन्होंने दावा किया कि लड़के को कोई गंभीर आंतरिक चोट नहीं लगी, जैसा कि उसके पिता ने दावा किया था. उन्होंने कहा कि पीड़ित आकाश बोरुंडा के डॉ राधाकृष्णन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है. गिरी ने कहा, "उनके पिता कानाराम ने कहा कि शिक्षक राम करण ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा. जिसकी वजह से उसके बेटे को चेहरे पर चोट आई है.
आकाश के पिता कानाराम के अनुसार 15 सितंबर दोपहर को उसका ममेरा भाई मिथुन उनके बेटे को संभालते हुए घर लेकर आया. कानाराम का कहना है कि आकाश को चक्कर आ रहा था. उसके सिर और कान में तेज दर्द था. पूछने पर आकाश ने बताया कि बुखार के कारण उसने साइंस का होमवर्क पूरा नहीं किया. इस बात पर संस्कृत टीचर रामकरन ने हाथ पर चूंटियां काटीं और सिर, गाल व कान पर 15 थप्पड़ मारे. टीचर की पिटाई से आकाश क्लास में ही गिर पड़ा. इस दौरान दूसरी टीचर आ गई. फिर स्कूल के ऊपर बने कमरे में बच्चे को लिटा दिया गया.