जयपुर: राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. एक बार वे फिर से सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में राहुल गांधी की तुलना हिरण्यकश्यप और कंस से की है.
ज्ञानदेव आहूजा राजस्थान के अलवर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. जहां पर उन्होंने पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए कहा कि कि 'भगवान, भाई बहन का भला करो', 'हिरण्यकश्यप भी बहन को लाया था', 'कंस ने भी बहन को हथियार बनाया था', 'रावण ने भी बहन को आगे किया था', संकट में आने के बाद, 'अब राहुल बाबा भी लाए हैं बहन को.'' यह भी पढ़े: गौ-तस्कर को पीटकर पेड़ में बांधो फिर पुलिस को बताओ, BJP विधायक का विवादित बयान
बता दें कि करीब दो महीने पहले की बात है. राहुल गांधी के मंदिर जाने और जनेऊ पहनने पर भी ज्ञानदेव आहूजा ने विवादित बयान दिया था. उस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए उनकी तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से किया था. आहूजा का कहना था कि औरंगजेब की तरह ही कांग्रेस की सल्तनत के आखिरी बादशाह हैं. जैसे औरंगजेब मुगल सल्तनत के आखिरी बादशाह थे.