Rajasthan: जोधपुर के बाद नागौर में बवाल, ईद मनाने के दौरान आपस में भिड़े दो पक्ष; हुआ पथराव

राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर हुई हिंसा के बाद अब प्रदेश के नागौर से बवाल की खबर आई है. नागौर में ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही समुदाय के दो गुट आपस में ही भिड़ गए.

नागौर में पथराव (Photo: Twitter)

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में ईद के मौके पर हुई हिंसा के बाद अब प्रदेश के नागौर (Nagaur) से बवाल की खबर आई है. नागौर में ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही समुदाय के दो गुट आपस में ही भिड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ है. Jodhpur Violence: सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर हिंसा के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया, 3 उपद्रवी हिरासत में. 

रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के नागौर में ईद मनाने के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हुई और विवाद और बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई.

इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर दो समुदायों के बीच आज हुई झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. जोधपुर शहर में सांप्रदायिक तनाव के बाद मंगलवार को 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. पुलिस हालातों को काबू करने की कोशिश कर रही है.

हालात पर काबू पाने के लिए जोधपुर के कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौधरी ने शहर के दस थाना क्षेत्रों, उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडा फलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा में मंगलवार दोपहर एक बजे से बुधवार मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगा दिया है.

Share Now

\