राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और घायलों को लाने के लिए पूरा रास्ता खाली रखवाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ घायलों के अनुसार जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं कुछ अन्य घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. घटना आज सुबह 8:30 बजे के करीब की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह जोधपुर से अजमेर चलने वाली लोक सेवा परिवहन की बस और ट्रक के बीच में भीषण टक्कर हो गई थी, जिसके बाद पास से गुजर रहे सेना के वाहन और गांव वालों ने मिलकर निजी वाहनों से घायलों को जोधपुर के अस्पतालों में पहुंचाया.
हादसे में 4 की मौत-
Rajasthan: 4 people killed, 20 injured in a collision between a truck and a bus in Jodhpur today.
— ANI (@ANI) March 8, 2020
हादसे के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. हादसे में मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.