Aaj Ka Mausam, February 18, 2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी 18 फरवरी 2025 के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है.

Photo- X/@Indiametdept

Aaj Ka Mausam, February 18, 2025: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी 18 फरवरी 2025 के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में जहां एक ओर बढ़ते तापमान के कारण गर्मी का असर बढ़ने लगा है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में दोपहर 2 बजे के बाद हल्की बारिश और तूफान की आशंका है. नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव जैसे इलाकों में भी बारिश का असर देखा जाएगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.

आज के मौसम में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 19 फरवरी को जब हल्की बारिश के साथ कोहरा भी रह सकता है.

ये भी पढें: Weather Update: IMD का अलर्ट, अरुणाचल प्रदेश-पूर्वोत्तर असम में कल हो सकती है बारिश, बिजली कड़कने की संभावना भी

पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

वहीं, उत्तर भारत के अन्य हिस्सों, जैसे बिहार और उत्तराखंड के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है. उत्तराखंड में 18 से 20 फरवरी तक पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. राजस्थान में भी मौसम में बदलाव का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 से 20 फरवरी तक राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. खासकर जयपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसे शहरों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

कुल मिलाकर, आज के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं लोगों को राहत देंगी, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते मौसम में और ठंडक बढ़ने की संभावना है.

Share Now

\