Weather Update: IMD का अलर्ट, अरुणाचल प्रदेश-पूर्वोत्तर असम में कल हो सकती है बारिश, बिजली कड़कने की संभावना भी
weather (Photo Credit: Unsplash)

Weather Update भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में कल हल्की से मध्यम बारिश और बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी जाहिर करते हुए सूचित किया कि इन क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में बदलाव होने के साथ ही इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी हो सकती है बारिश

विभाग ने यह भी कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8 से 11 फरवरी के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. यानी अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम के साथ ही  पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र मे मौसम विभाग द्वारा जाहिर किए गए संभवना के बीच यदि बारिश होती है तो यहां पर ठंड और बढ़ जायेगी. जो ऍम लोगों के जन जीवन पर पसार पड़ेगा. यह भी पढ़े: आज का मौसम: यूपी के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, घना कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार- UP Today Weather Update

अरुणाचल प्रदेश-पूर्वोत्तर असम में कल हो सकती है बारिश

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि बदलते मौसम के कारण अचानक बारिश और बिजली गिरने जैसी घटनाएँ हो सकती हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली गिरने के समय बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है।