
Bettiah Vigilance Raid: बिहार में भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. ताजा मामला बेतिया का है, जहां स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर छापेमारी की. गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह बड़ी कार्रवाई हुई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी और संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बेतिया के अलावा दरभंगा और समस्तीपुर में भी छापेमारी की.
जांच में पता चला कि रजनीकांत प्रवीण ने 2005 से अब तक आपराधिक साजिश के तहत चल-अचल संपत्तियां अर्जित कीं. इन संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत 2.92 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो उनकी वैध आय से कहीं अधिक है.
ये भी पढें: VIDEO: बिहार के कटिहार में नाव पलटी, गंगा पार करने के दौरान हुआ हादसा, 3 लोगों की मौत, 4 लापता
बेतिया ज़िले में शिक्षा विभाग के अफसर के घर से लाखों में कैश बरामद
बिहार : बेतिया ज़िले में शिक्षा विभाग के अफसर के घर से लाखों में कैश हुआ बरामद
◆ विजिलेंस विभाग की टीम को नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन #viralvideo pic.twitter.com/mU0K3Q0wFc
— RAJESH KUMAR (@Rajeshkakrodda) January 23, 2025
नोट गिनने की बुलाई गई मशीन
जांच में यह भी सामने आया कि रजनीकांत प्रवीण की कुल वैध आय 2.52 करोड़ रुपये थी, जबकि उनका खर्च 1.46 करोड़ रुपये बताया गया. ऐसे में उनकी वैध बचत 1.05 करोड़ रुपये होनी चाहिए थी. लेकिन उनके पास 1.87 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अधिक पाई गई. छापेमारी के दौरान नकदी की गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई गई. विजिलेंस टीम का कहना है कि रजनीकांत प्रवीण और उनके परिवार के नाम पर पाई गई संपत्तियां भ्रष्ट तरीकों से अर्जित की गई हैं.
भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज
इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)(b), 13(2) और 12 तथा बीएनएस 2023 की धारा 61(2)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बताया कि रजनीकांत प्रवीण अपनी आय से अधिक संपत्ति का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.