2024 में राहुल PM, 2027 में अजय राय यूपी के CM; लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर
Congress's Poster | ANI

लखनऊ: देश में अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्ष की तमाम पार्टियां अपने नेता को PM फेस बताने में जुटी हैं. कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर एक पोस्टर लगा था जिसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था. इसके बाद अब कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें 2024 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम और 2027 में यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय (Ajay Rai) को यूपी का भावी सीएम बताया गया है. अखिलेश यादव होंगे विपक्ष का PM फेस? पोस्टर में बताया गया भावी प्रधानमंत्री.

कांग्रेस के दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर में लिखा है ‘ 2024 में राहुल और 2027 में राय’. इस पोस्टर का सीधा संदेश है कि 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री तो 2027 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुख्यमंत्री बनेंगे. यह पोस्टर पार्टी कार्यकर्ता ठाकुर नितांत सिंह नितिन द्वारा लगाया गया है.

राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता?

पोस्टर में कांग्रेस पार्टी के लक्ष्य और नीतियों को भी शामिल किया गया है. यह घटनाक्रम लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भारत का 'भावी प्रधानमंत्री' घोषित करने वाला एक समान पोस्टर सामने आने के कुछ दिनों बाद आया है. सपा के इस पोस्टर को बीजेपी ने "दिवास्वप्न" करार दिया था.

सपा कांग्रेस में पोस्टर वॉर?

सपा और कांग्रेस ने अपने पोस्टर में अपने-अपने नेताओं को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया है. हालांकि विपक्ष की और से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है. पीएम फेस को लेकर INDIA गठबंधन की पार्टियों में तकरार देखने को मिल सकती है.

पोस्टर पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने पोस्टर लगाने वालों के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला है. उन्होंने कहा, ''सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला. अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है तो वह जो चाहता है, वही जाहिर कर रहा है. समाजवादियों का लक्ष्य बीजेपी को रोकना है.”