नई दिल्ली: चेन्नई के जिस कॉलेज में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का स्टूडेंट्स के साथ संवाद हुआ था, उस कॉलेज को अब डायरेक्टोरेट ऑफ़ कॉलेजिएट एजुकेशन ने नोटिस जारी किया है. जानकारी के अनुसार नोटिस में पूछा गया है कि कॉलेज कैंपस को राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल क्यों करने दिया गया?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस कॉलेज में 13 मार्च को छात्रों के साथ संवाद किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वही कॉलेज है जिसमें एक छात्रा ने राहुल को 'सर' कहकर संबोधित किया था. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रा से कहा था कि वो उन्हें सर न कहकर, राहुल कहें.
ज्ञात हो कि देश में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. इसका पालन करवाने के लिए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत सरकारी खर्च से ऐसे आयोजन नहीं होंगे जिनसे किसी पार्टी विशेष को लाभ पहुंचता हो. इसके अलावा चुनाव आयोग की अनुमति के बिना किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता या नेता सभा या रैली नहीं कर सकते हैं.
After Rahul Gandhi’s program at Stella Maris college in Chennai (13.3.19) Directorate of Collegiate Education issues circular to regional joint director asking how the campus was used for a discussion involving a political leader when Model Code of Conduct is in place. (file pic) pic.twitter.com/MqZ3DYE7GD
— ANI (@ANI) March 15, 2019
बता दें कि ताजा विवाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्टुडेंट आउटरीच प्रोग्राम को लेकर खड़ा हुआ है जिसके तहत चेन्नई के स्टैला मैरिस कॉलेज (Stella Maris College) में एक कार्यक्रम हुआ था. राहुल अपने चुनाव अभियान के तहत 13 मार्च को वहां गए थे और तीन हजार से ज्यादा छात्राओं को उन्होंने संबोधित किया था. जिसके बाद तमिलनाडु में बहुत हो हल्ला हुआ था.
तमिलनाडु के बीजेपी नेता तमिलिसाई सौंदराजन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर छात्रों के बीच राजनीति के अनैतिक पक्ष को फैलाने का आरोप लगाया था.
ताजा नोटिस के ज़रिए डायरेक्टोरेट ने यह जानने की कोशिश की है कि कैंपस का राजनीतिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल क्यों किया गया.
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी चुनाव आयोग की हेल्पलाइन 1095 पर की जा सकती है. वही दूसरी तरफ आयोग का दावा है कि 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी।