बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश के कारण कई जगहों पर कई इलाकों में 8 फीट तक पानी जमा हो गया है. जनता तो बेहाल है लेकिन खुद वहां के मंत्रियों को रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है. बारिश के कारण होने वाले हादसों में मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. एक तरफ जहां सूबे के सीएम नीतीश कुमार अधिकारीयों के साथ बैठक कर के हालात का जायजा ले रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ एनडीआरएफ की टीम बिहार से पटना के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को रेस्क्यू कर के तीन दिन बाद घर से निकाला गया. बिहार में बारिश से मचे हाहाकर के बीच राजनीति भी शुरू हो गई है.
एक तरफ जहां पर विपक्ष सूबे की सरकार पर हमला कर रही है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट कर कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो बाढ़ में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए आगे आएं. राहुल ने लिखा, बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं और कई लोगों की मौत के समाचार हैं. जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं.
यह भी पढ़ें:- VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'बिहार के लोग दिल्ली में फ्री में कराते हैं इलाज', बीजेपी और जेडीयू ने किया पलटवार.
#BiharFlood से हालात बेकाबू हो गए हैं और कई लोगों की मौत के समाचार हैं।
जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं।https://t.co/fENamcnzsR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2019
गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 91.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है, अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. बारिश और जलजमाव के कारण पटना सहित विभिन्न जिलों के शिक्षण संस्थानों को मंगलवार तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में 174.94 मिलीमीटर, भागलपुर में 92.80 मिलीमीटर तथा गया में 20.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.