बेंगलुरु, 16 अप्रैल: नंदिनी बनाम अमूल विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक नंदिनी आइसक्रीम खरीदी और इस ब्रांड को ‘कर्नाटक का गौरव’ बताया. उन्होंने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के प्रमुख ब्रांड नंदिनी को ‘सर्वश्रेष्ठ’ भी बताया.
गुजरात के अमूल द्वारा इस ब्रांड के अधिग्रहण की आशंका के बीच कांग्रेस नेता ने यह कदम राज्य में पार्टी नेताओं द्वारा घरेलू डेयरी ब्रांड का पुरजोर समर्थन करने के मद्देनजर उठाया है. कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आये राहुल ने एक नंदिनी स्टोर से आइसक्रीम खरीदी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे. राहुल ने बाद में ट्विटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “कर्नाटक का गौरव, नंदिनी सर्वश्रेष्ठ है.” AAP ने जताई CM केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका, गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में बुलाई इमरजेंसी बैठक
Rahul Gandhi Ji enjoyed icecream at NANDINI shop, pride of Karnataka. pic.twitter.com/xNKjwdFmM7
— Ritu Choudhary (@RituChoudhryINC) April 16, 2023
दोनों दुग्ध संघों के बीच विवाद हाल में शुरू हुआ था, जब अमूल ने घोषणा की थी कि वह बेंगलुरु में भी दूध की आपूर्ति करेगा. विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) ने दावा किया है कि भाजपा अमूल को कर्नाटक में अनुमति देकर नंदिनी को ‘खत्म’ करना चाहती है.
Amid controversy over #Nandini vs #Amul. #RahulGandhi and senior #congress leaders visited #NandiniMilk store and had ice creams. He even tweets in favour- saying #Nandini is the best.
Some ice over heated debate on the issue. #Karnataka pic.twitter.com/H5s7nFDAJy
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) April 16, 2023
उन्होंने यह आशंका भी जताई है कि अमूल के अधिग्रहण की राह तैयार करने के लिए नंदिनी के उत्पादों की कमी पैदा की जाएगी. हालांकि, राज्य में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि अमूल से नंदिनी को कोई खतरा नहीं है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)